रुडकी, दिसम्बर 5 -- भगवानपुर, संवाददाता। पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की घटना में शामिल एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार बीती 2 दिसंबर को रामशरण निवासी मुलकपुर हाल निवासी रायपुर ने तहरीर देकर बताया कि वह फैक्ट्री से घर लौट रहा था। तभी बाइक सवार एक युवक ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान गुरुवार रात पुलिस ने एक किशोर को मोबाइल बेचते समय गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि मोबाइल औद्योगिक क्षेत्र मक्खनपुर के पास से छीना गया था। उसका साथी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने घटना में शामिल बाइक को भी सीज कर दिया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि गिरफ्तार किशोर को न्यायालय में पेश कर ...