गुड़गांव, जनवरी 19 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर सिटी के नाथूपुर इलाके में मोबाइल छीनने का विरोध करने और बदमाशों का पीछा करने पर एक 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा (सिकंदरपुर) और नाथूपुर चौकी की संयुक्त टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला 28 वर्षीय बीरबल ओरान डीएलएफ फेज-2 में हाउसकीपिंग का काम करता था। 13 जनवरी की रात वह नाथूपुर मंडी के पास स्थित एक शराब ठेके के पास मौजूद था। इसी दौरान तीन बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और भागने लगे। बीरबल ने साहस दिखाते हुए आरोपियों का पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उस पर ईंट और पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमल...