गुड़गांव, नवम्बर 23 -- गुरुग्राम। ट्यूलिप चौक के समीप मोबाइल छीनने के एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के गांव रोरा निवासी 26 वर्षीय सचिन के रूप में हुई। फिलहाल वह गांव खांडसा में किराये के कमरे में रह रहा है। सचिन को गांव बादशाहपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर युवक से मोबाइल छीना था। आरोपी के खिलाफ अवैध रूप से हथियार रखने के दो और छीना झपटी का एक मामला पहले से दर्ज है। आरोपी से बाइक बरामद कर ली है। उसे जेल भेजा गया है। इस मामले में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...