पूर्णिया, जनवरी 26 -- कसबा, एक संवाददाता। झपट्टामारों ने एक प्राईवेट कर्मी से पूर्णिया फातमा अस्पताल के पास से मोबाइल छिनकर यूपीआई से रुपये की निकासी कर ली। पीडित कर्मी ने सदर थाना में आवेदन दिया है। पीडित दीपसागर कुमार ने बताया कि वह पूर्णिया स्थित एक प्राईवेट कम्पनी में सेल्स का काम करता है। कपंनी का काम खत्म कर खुश्कीबाग से पूर्णिया लाईन बाजार टोटो से जा रहे थे। फातमा अस्पताल के पास एक बाइक पर सवार दो झपट्टामार ने मोबाईल छिनकर भाग निकला। उन्होंने बताया कि झपट्टामार द्वारा मोबाईल का लॉक तोड़कर यूपीआई से पांच बार रुपये की निकासी की है। मामले को लेकर सदर थाना द्वारा तहकीकीत की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...