गुड़गांव, मई 21 -- गुरुग्राम। मोबाइल छीनकर भाग रहे झपटमारों की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बदमाश नीचे गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने झपटमारों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईएमटी मानेसर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भांगरोला निवासी दीपक कुमार ने बताया कि वह आईएमटी सेक्टर-चार में चाय की दुकान चलाता है। 19 मई की रात को वह अपनी दुकान बंद कर पैदल अपने घर जा रहा था। रास्ते में एक बाइक पर दो युवक आए। उन्होंने उसके हाथ से उसका मोबाइल छीन लिया। इस पर उसने शोर मचा दिया और उनके पीछे भागा। कुछ दूर जाते ही आरोपियों की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गए। इस पर लोगों ने दोनों को काबू कर लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ...