गाज़ियाबाद, अगस्त 2 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश ने एक व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया। वारदात एक माह पुरानी है, जिसमें शुक्रवार को उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। झंडापुर कॉलोनी निवासी राजेश यादव दो जुलाई की शाम करीब छह बजे वह बाजार में खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान सीईएल कंपनी के पास एक अज्ञात युवक बाइक से आया और उनके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गया। उन्होंने बताया कि शोर मचाने और पीछा करने के बावजूद युवक पकड़ में नहीं आया। वारदात की सूचना पुलिस को दी और फिर शिकायत भी थाने में दी। मगर सुनवाई नहीं हुई। एक माह बाद अब रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि केस दर्ज कर लिया है। तलाश कर बदमाश को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...