गुड़गांव, दिसम्बर 30 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में झपटमारों के हौसले बुलंद हैं। सेक्टर-44 के पास दो अज्ञात बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शिकायत पर सुशांतलोक थाने में सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से फरीदाबाद निवासी अमित ने पुलिस को बताया कि 29 दिसंबर को जब वह अपने दोस्त के साथ सेक्टर-44 में मौजूद था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर झपट्टा मारा और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर सुशांत लोक थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। शहर में बढ़ती झपटमारी की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ा दी ह...