फरीदाबाद, नवम्बर 7 -- फरीदाबाद, संवाददाता। सेक्टर-20 स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया। अगले दिन उसी मोबाइल के जरिए उसके बैंक खाते से 91 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हनुमान नगर, भारत कॉलोनी निवासी रमेश भगत ने बताया कि कुछ दिन पहले वह सेक्टर-8 थाना क्षेत्र के अंतर्गत खाटू श्याम मंदिर के पास से होकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया। अगले दिन, चार नवंबर को उसके बैंक खाते से 91 हजार रुपये कट गए। रमेश का कहना है कि मोबाइल छीनने वालों ने ही उसमें मौजूद बैंक ऐप का इस्तेमाल कर रकम निकाल ली। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...