प्रयागराज, नवम्बर 26 -- मोबाइल छीनकर खाते से रुपये निकालने का एक मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट जार्जटाउन थाने में दर्ज कराई है। मूल रूप से प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी रमेश चंद्र तिवारी नैनी में मेवालाल की बगिया में रहते हैं। उनकी तहरीर के मुताबिक, नौ सितंबर को जार्जटाउन थानाक्षेत्र मे मेडिकल चौराहा और केपी कॉलेज के बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया था, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने दर्ज कराई थी। मोबाइल छीने जाने के अगले दो दिनों में उनके उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कुंडा खाते से तीन बार में नौ हजार रुपये निकाल लिए गए। बैंक से संदेश मिलने पर उन्हें रुपये निकलने की जानकारी हुई। जार्जटाउन थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...