रांची, नवम्बर 13 -- रांची। रांची के नेवरी की रहने वाली दिव्या श्रीदांत से बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना नौ नवंबर की शाम की बताई जा रही है। दिव्या श्रीदांन ने बीआईटी मेसरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मूलरूप से वेस्ट बंगाल की रहने वाली दिव्या श्रीदान ने बताया कि नौ नवंबर की शाम वह अपने घर लौट रही थी। आरती हॉस्पिटल के समीप बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और उनके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। हालांकि वह शोर भी मचायी, मगर आरोपी तेजी से भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...