जौनपुर, जुलाई 29 -- सिंगरामऊ। क्षेत्र के बहरा पार्क के पास से मोबाइल की छीनैती करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को सिंगरामऊ पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष गजानंद चौबे ने बताया कि मिश्रौली गांव निवासी इंद्रजीत दुबे ने शनिवार को मोबाइल छीनैती की नामजद तहरीर दी थी। इस पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए चोरों की तलाश की जा रही थी। मंगलवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल छिनैती में वांछित दो अभियुक्त बहरा पार्क के पास खड़े है। घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया गया। पूछने पर अपना नाम अभिषेक निषाद पुत्र रामकृपाल निषाद और दूसरे ने शैलेश निषाद पुत्र श्यामलाल निषाद निवासी करनपुर थाना सिंगरामऊ बताया। दोनों शातिर चोर हैं। चाकू दिखा कर लोगों की मोबाइल और पैसा छीनने का काम करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...