गिरडीह, सितम्बर 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मोबाइल छिनतई मामले में पुलिस गिरफ्त में सदर अस्पताल में इलाजरत घायल अपराधी को मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दरअसल, पकड़े जाने के दौरान बाइक से गिरकर एक अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंकज वर्मा घायल हो गया था। पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया था। वहीं पकड़े गये एक अन्य आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेरगी निवासी डेगलाल वर्मा को सोमवार को जेल भेज दिया गया था। बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनयडीह में रविवार देर शाम एक महिला से दो बाइक सवार अपराधियों द्वारा मोबाइल की छिनतई की गई थी। मोबाइल छिनकर भागने के क्रम में सामने से आ रही एक चारपहिया वाहन को देख बाइक चला रहा अपराधी बाइक स...