सहरसा, मई 22 -- सहरसा। सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षार्थी विश्वजीत आनंद का अज्ञात अपराधी द्वारा मोबाइल छीनतई करने का मामला सामने आया है। संस्थान में बीते 15 मई को करीब 01:30 अपराह्न में परीक्षार्थी विश्वजीत आनद परीक्षा देने के लिए परीक्षा केन्द्र जा रहा था। महाविद्यालय मुख्य द्वार के प्रवेश से पहले ही कुछ दूरी पर अज्ञात अपराधी ने हथियाद दिखाकर उनका मोबाइल छीनतई कर लिया। परीक्षार्थी ने यह जानकारी दिया गया कि अपराधी के गाड़ी नबंर 0631. और बाईक के नम्बर प्लेट पर रोहन लिखा था। मामले में प्राचार्य द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...