मुंगेर, फरवरी 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थाना की पुलिस ने शुक्रवार को फरार मोबाइल चोर के अलावा एक अन्य वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष जय कुजूर ने बताया कि मोबाइल चोरी मामले में फरार चल रहे तोपखाना बाजार निवासी मो.मोकिम के पुत्र मो.इम्तियाज को तोपखाना बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। दिसम्बर माह में मोबाइल चोरी मामले में वह आरोपी था। पुलिस चोरी का मोबाइल बरामद कर चुकी थी, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। वहीं वारंटी लाल दरवाजा निवासी विक्की यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...