चम्पावत, अगस्त 11 -- टनकपुर। पुलिस ने एक युवक को चोरी किए गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि छीनीगोठ निवासी भुवन सिंह ने बीते दस नवंबर को कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया था कि बीते नौ अगस्त को मिठाई की दुकान से खरीददारी के दौरान उनका मोबाइल फोन चुरा लिया। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी राहुल कुमार को दो मोबाइल के साथ हिरासत में लिया। पुलिस टीम में एसआई राकेश कठायत, कमल कुमार और गुरजीत सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...