भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। महिला यात्री का मोबाइल चोरी कर भागने वाले को जीआरपी ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। दरअसल, गुरुवार को भागलपुर स्टेशन पर एक महिला यात्री मोबाइल से बात कर रही थी। इसी क्रम में एक चोर ने महिला के दूसरे मोबाइल को चोरी कर भागने लगा। इस दौरान सादे ड्रेस में तैनात आरपीएफ के जवान ने चोर को पकड़कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ प्रभारी धनीलाल मंडल ने बताया कि पकड़े गए चोर को जेल भेज दिया गया है। स्टेशन पर लगातार यात्रियों के मोबाइल चोरी होने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर एके गिरी ने कई आरपीएफ जवानों को सादे ड्रेस में स्टेशन पर तैनात किया है। ताकि चोर समेत अन्य संदिग्धों पर नजर रखी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...