मिर्जापुर, जून 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी मामले में चोर व एक दुकानदार को सोमवार गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से चोरी के कुल पांच मोबाइल बरामद हुए हैं। दुकानदार चोरी के मोबाइल खरीदकर उन्हें ग्राहकों को बेचता था। उपनिरीक्षक आनन्द शंकर सिंह मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने गैपुरा के पास से एक बाइक सवार एक बाल अपचारी को धर दबोचा। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में बाल अपचारी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने की बात बताई। चोरी के मोबाइल को जिगना के नरोइया बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान पर बेचते हैं। हाल में ही तीन चोरी के मोबाइल दुकानदार को बेचे हैं। जिस पर पुलिस ने मोबाइल दुकानदार जिगना के नरोइया निवासी विकास बि...