वाराणसी, मई 16 -- शिवपुर, संवाद। सेंट्रल जेल रोड स्थित होटल से मोबाइल चोरी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए पूर्व कर्मचारी ने अपने साथियाों के साथ मारपीट कर धमकी दी। प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्ष पर मुकदमा दर्ज किया है। मिर्जापुर के लालगंज के कोठी निवासी प्रेम नारायण मिश्रा सुद्धीपुर बाईपास पर किराये पर रहता है। वह सेंट्रल जेल रोड स्थित होटल में काम करता है। उसने तहरीर में बताया है कि होटल से 27 अप्रैल को तीन मोबाइल फोन चोरी हो गये थे। चोरी की गतिविधियां कैमरे में कैद हो गई थीं। इस आधार पर शिवपुर थाने में केस भी दर्ज कराया गया था। होटल में पूर्व में कार्यरत अब्दुल कादिर खान पर शक था। इस आधार पर गिलट बाजार चौकी पर 14 मई को पुलिस ने उससे पूछताछ की। इससे नाराज होकर अपने भाई खालिद और 8-10 अन्य साथियों के साथ वह बुधवार को होटल पहुंचा। गाली...