संभल, नवम्बर 7 -- मढ़न। असमोली थाना क्षेत्र के गांव सीढ़ल माफी निवासी श्यामवीर सिंह का मोबाइल मेले में कहीं खो गया था। इसी बात पर शक जताते हुए वह बुधवार रात घर के सामने खड़े होकर गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर पड़ोसी से कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन बाद में आपसी समझौते से मामला सुलझा लिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को भविष्य में शांति बनाए रखने की हिदायत दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...