बिहारशरीफ, दिसम्बर 24 -- मोबाइल चोरी के प्रयास में नाबालिग पकड़ाया शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी का प्रयास कर रहे एक नाबालिग को पकड़कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है। मंगलवार की संध्या शहर की सब्जी मंडी के समीप सब्जी खरीद रहे एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी करने का प्रयास नाबालिग कर रहा था। इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को अपने कब्जे में लिया। पूछताछ के क्रम में नाबालिग ने अपना घर झारखंड बताया। इसके बाद पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...