रांची, अप्रैल 26 -- रांची। अरगोड़ा थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में सैफ अंसारी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। मामले में राजू कुमार ने आरोपी के विरूद्ध अरगोड़ा थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। राजू ने पुलिस को बताया कि वह वह अपनी गाड़ी में मोबाइल रखकर सामान खरीद रहा था। इसी दौरान आरोपी आया और उनका फोन लेकर भागने लगा, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...