भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर। भागलपुर स्टेशन पर इन दिनों मोबाइल चोर की सैरगाह बन गया है। प्रतिदिन यात्रियों के मोबाइल की चोरी हो रही है। लेकिन आरपीएफ या जीआरपी की टीम गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। बुधवार को पांच यात्रियों के मोबाइल चोरी होने के बाद यात्री उग्र हो गए थे। इस मामले में एक चोर को पकड़ कर यात्रियों ने जीआरपी की टीम को सुपुर्द कर दिया। यात्रियों के मोबाइल चोरी होने के बाद कार्रवाई करने के नाम जीआरपी और आरपीएफ की टीम एक दूसरे पर पल्ला झाड़ने लगते हैं। प्रतिदिन सैकड़ों की सख्ंया में अवैध तरीके से प्लेटफार्म पर लोग घंटों बैठे रहते हैं। लेकिन इस मामले में रेलवे की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...