देवघर, फरवरी 15 -- मधुपुर। मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया गांव निवासी उत्तम कुमार दास ने भैयाद की तीन महिला समेत छह व्यक्तियों पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट कर जख्मी करने की शिकायत पुलिस से की है। उत्तम कुमार दास ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि उसके भैयाद का मोबाइल चोरी हो गया है। मोबाइल चोरी का आशंका जताते हुए प्रमोद दास, रंजीत दास, खुशबू देवी, सुमनी, कमली देवी समेत अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाली- गलौज करते हुए बुरी तरह मारपीट कर उसे, उसकी भाभी और भतीजा को जख्मी कर दिया गया। जख्मी का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...