पटना, मार्च 6 -- ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री का मोबाइल चोरी कर बदमाशों ने गूगल पे से 13 हजार रुपये की निकासी कर ली। इसको लेकर पीड़ित ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया। घटना दिसंबर माह की है। एक माह बाद साइबर थाने की पुलिस ने पीड़ित को बताया कि यह मामला रेल का है। इस लिए रेल साइबर थाने में केस दर्ज कराइए। इसके बाद पीड़ित ने गुरुवार को रेल साइबर थाना में केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजीव नगर का रहने वाला एक युवक दिसंबर माह में पटना-कोटा एक्सप्रेस से प्रयागराज जा रहा था। बक्सर स्टेशन के करीब उनका मोबाइल गायब हो गया। इसी दौरान बदमाशों ने गूगल पे के माध्यम से उनके खाता से 13 हजार रुपये की निकासी कर ली। पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। रुपये को होल्ड करा दिया गया। पीड़ित ने जनवरी माह में इसकी शिकायत पटना साइबर था...