कौशाम्बी, अगस्त 31 -- कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव निवासी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि शनिवार की शाम तीन किशोर उनके घर में घुसे और बरामदे में पड़ी तख्त पर रखा मां का मोबाइल फोन चुराकर भागने लगे। नजर पड़ने पर दौड़ाकर इनमें से एक किशोर को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों का नाम भी बताया। इस पर पुलिस ने छापामारी कर बाकी दोनों किशोरों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। मामले में गृहस्वामी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...