गोपालगंज, अगस्त 20 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार को भठवां से मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र के जगजीवा गांव निवासी महेश राउत के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक कुचायकोट निवासी दीपु कुमार का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को चोरी की मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...