कोडरमा, मई 31 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कोडरमा स्टेशन से मोबाइल चोरी कर अज्ञात लोग भाग रहे हैं। सूचना के बाद तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में चोरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने छापामारी करते हुए बजरंग नगर पावर हाउस झुमरी तिलैया के समीप से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक चोरी का मोबाइल और तीन मोबाइल चार्जर बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी में राजकुमार दास, पिता लखन रविदास, ग्राम नगडी थाना, निमियाघाट जिला गिरिडीह और एक आरोपी झुमरी तिलैया बिजली ऑफिस के समीप का अजय कुमार करण, पिता कृष्ण देव करण शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। छापेमारी में तिलैया थाना प्रभारी के अलावे पुलिस अवर निरीक्ष...