अमरोहा, अप्रैल 6 -- घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर भागे युवक को मोहल्ले में घूमते हुए पकड़ लिया। पहले उसकी जमकर पिटाई की और बाद में कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले किया। मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस ने आरोपी युवक का चालान किया है। शहर के मोहल्ला काला कुंआ में शिवकुमार का परिवार रहता है। उनके बेटे गौरीश के मुताबिक तीन अप्रैल की रात घर से बरामदे में रखा मोबाइल चोरी हो गया था। अगले दिन जानकारी करने पर पता चला कि मोबाइल मोहल्ला कुरैशी में रहने वाले जमशेद ने चोरी किया है जो नशेड़ी किस्म का है और घटना वाले दिन उनके घर के आगे घूम रहा था। इसके बाद तलाश में जुटे गौरीश ने कुछ देर बाद अपने दोस्त कपिल की मदद से जमशेद को मोहल्ले में ही घूमते हुए पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से घर से चोरी हुआ मोबाइल मिला। देखते ही देखते म...