लखनऊ, फरवरी 21 -- लखनऊ। गोमतीनगर कोतवाली में युवक ने मोबाइल चोरी कर खाते से दस हजार रुपये निकाले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। विनयखंड निवासी अमित कुमार यादव के साथ मकान में राकेश पाण्डेय रहते हैं। 17 फरवरी को दोनों के मोबाइल चोरी हो गए। वह लोग मोबाइल तलाश रहे थे। इस बीच खाते से करीब दस हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। इंस्पेक्टर राजेश के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...