लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। दो युवकों ने हरदोई के एक ट्रेन यात्री से मदद मांग कर बातों में उलझा दिया और खाली बैग पकड़ाकर यात्री को मोबाइल गायब कर ले गए। मोबाइल गायब होने पर यात्री के खाते से 1.20 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने आलमबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हरदोई के पिहानी चुंगी रद्धेपुरवा निवासी प्रज्जवल पाल के मुताबिक वह मंगलवार को प्रयागराज से ट्रेन के जरिए चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। स्टेशन के बाहर एक युवक उन्हें मिला और बातें करने लगा। इस बीच एक किशोर भी वहां आ गया। दोनों उनसे बिहार जाने के लिए सवारी अड्डा बताने को कहा। इस पर प्रज्जवल ने उनकी मदद करते हुए दोनों आलमबाग बस अड्डे के पास पहुंचाया। जहां एक युवक ने उनको अपना बैग देकर किसी से मिलने के बात कही। इसी बीच किसी तरह उनके बैग से मोबाइल पार कर दिया। कुछ देर बाद ...