देवरिया, मई 18 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के महुआपाटन बाजार में सब्जी खरीदने गए शख्स का फोन चोरी हो गया। जिसके बाद शातिर चोर ने फोन-पे के यूपीआई के जरिए बैंक खाते से 22 हजार चार सौ रुपये भी उड़ा दिए। पीड़ित ने इसकी ऑनलाइन शिकायत करने के बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के मठिया महावल कुटी के रहने वाले सुधीर पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह 12 अप्रैल की शाम को महुआपाटन बाजार में सब्जी लेने गए थे। कि उसी दौरान भीड़ में उनके शर्ट के जेब से किसी ने मोबाइल चोरी कर लिया, मोबाइल चोरी करने के बाद शातिर चोर ने उनके फोन-पे के यूपीआई के जरिए बैंक खाते से 22 हजार चार सौ रुपए भी निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...