प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिरों को दारागंज पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। दारागंज के कच्ची सड़क निवासी सिद्धार्थ मिश्रा उर्फ गणेश और सागर वाल्मीकि के पास से चोरी की पांच मोबाइल बरामद किया गया। चोरों को गंगा हरिहर आरती के पास से गिरफ्तार किया गया है। महाकुम्भ में अस्थायी कोतवाली थाना में चोरी की एफआईआर दर्ज हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...