नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, व.सं.। अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने 26 मई को झपटमारों और चोरों के गैंग पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विनोद, सोनू और फतेह खान दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस स्टॉप और बाजारों में मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि अंबेडकर नगर थाना पुलिस को 26 मई को सूचना मिली कि तीन संदिग्ध मोबाइल फोन बेचने के लिए जहांपनाह फॉरेस्ट से ग्रेटर कैलाश की ओर निकलने वाले हैं। टीम ने ओपन जिम के पास ट्रैप लगाया और कुछ देर बाद आरोपियों को देखकर रुकने का इशारा किया। तीनों आरोपी पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। तीनों नशे के आदी हैं और पहल...