फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 14 -- मोहम्मदाबाद । थाना क्षेत्र के गांव अरसानी निवासी नारायण सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है कि 12 अप्रैल की रात लगभग 11:40 बजे गांव स्थित उसकी खाद बीज भंडार की दुकान में उसके पिता दुकान के बाहर चारपाई पर लेटे थे l तभी थाना क्षेत्र के गांव करथिया निवासी एक व्यक्ति आकर चारपाई पर रखा नारायण के पिता का मोबाइल चोरी कर ले गया l जिसकी सीसीटीवी फुटेज में भी आ रही है l नारायण ने ग्रामीणों की सहायता से मोबाइल चोरी करने वाले को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है l थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...