गाज़ियाबाद, जून 20 -- मुरादनगर। गंगनहर घाट से मोबाइल चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया है। गाजियाबाद निवासी हिंमाशु गुरुवार को नहर में नहाने के लिए आए थे। वह अपने कपडे व मोबाइल एक स्थान पर रखकर नहाने के लिए चले गए। इसी बीच उनका मोबाइल चोरी हो गया। पीड़ित ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...