रांची, मई 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। लालपुर थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम मो शाहबाज कुरैशी है और गुदड़ी चौक का रहने वाला है। मामले में फाइन फिट टेलर्स के संचालक मो मेराज ने आरोपी के विरूद्ध बुधवार को लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मेराज ने बताया कि कपड़ा देखने के लिए एक युवक उनके लालपुर स्थित दुकान में पहुंचा। भीड़ होने की वजह से वह दूसरे को भी कपड़े दिखाने में लग गया। इसी दौरान आरोपी उनका मोबाइल उठाकर भागने लगा, जिसे दौड़कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...