रांची, मई 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। धुर्वा थाने की पुलिस ने शालीमार बाजार से मोबाइल चोरी करते हुए धराए एक नाबालिग को बुधवार को रिमांड होम भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम शालीमार बाजार में आरोपी नाबालिग मोबाइल चोरी कर रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास से पुलिस ने चोरी के मोबाइल भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि मोबाइल चोरी करने के बाद साहेबगंज की रहने वाली उसकी बहन सरस्वती को देते हैं। सरस्वती आसपास के ग्रामीण इलाके में दो हजार रुपए में उस मोबाइल की बिक्री कर देती है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...