गढ़वा, दिसम्बर 12 -- गढ़वा। सदर अस्पताल में मोबाइल चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार रात 12 बजे सर्जिकल वार्ड में घुसकर एक मरीज का मोबाइल चोर ले गया। वहीं उसके बगल के दूसरे मरीज सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी हसबुन बीवी का मोबाइल चोर उठाने जा रहा था उसी समय उसकी बेटी जग गई। उसके बाद चोर से पूछताछ करने लगी तो चोर मरीज के परिजनों से भी उलझ गया। उसके बाद आसपास के लोग जाग गए। उसी क्रम में चोर वहां से फरार हो गया। गुरुवार सुबह भी एक अज्ञात चोर सदर अस्पताल के ऊपर चढ़कर स्टाफ नर्स का मोबाइल चोरी कर रहा था। उसी दौरान स्टाफ नर्स ने उसे पकड़ लिया। उस दौरान सदर अस्पताल का गार्ड भी वहां पहुंच गया। उसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। उसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़कर थाना ले गई। वहां पू...