रांची, अगस्त 2 -- रांची। धुर्वा इलाके में मोबाइल चोरी करते पवन कुमार नामक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया। बताया गया कि शुक्रवार रात पुलिस गश्त पर थी। तभी सीठियो निवासी आरोपी को मोबाइल चोरी करते लोगों ने पकड़ लिया था। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। पूछताछ के दौरान चोरी का मोबाइल बरामद कर उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...