गढ़वा, अगस्त 28 -- मेराल। बस स्टैंड स्थित सब्जी बाजार से बुधवार को शाम करीब 5 बजे मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ एक नाबालिग को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। आसपास के लोगों के अनुसार सब्जी बाजार में सब्जी खरीदते हुए एक व्यक्ति के पॉकेट से बच्चा मोबाइल निकाल रहा था। उसी दौरान वह पकड़ा गया। उसकी उम्र करीब 10 वर्ष होगी। मोबाइल चोर बच्चा को पकड़े जाने का हल्ला सुनकर बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। सब्जी बाजार के लोगों ने मोबाइल चोर बच्चा को पुलिस के हवाले कर दिया। मालूम हो कि मेराल सब्जी बाजार में मोबाइल चोरी की घटना लगातार हो रही है। अबतक दर्जनों मोबाइल सब्जी बाजार से लोगों की चोरी हुई है। उससे लोग परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...