सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- शिवहर। शिवहर नगर के जीरो माइल चौक के निकट स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला तोड कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए मूल का मोबाइल चुरा लिया। सुबह में दुकानदार जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। दुकान खोला तो देखा कि सारा मोबाइल गायब है। इस संबंध में दुकानदार शिवहर नगर के वार्ड 19 निवासी धीरज कुमार गुप्ता ने थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराई है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि जीरो माइल चौक पर स्थित उनके मोवी वर्ल्ड नामक मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने ताला तुरकर सभी मोबाइल चुरा कर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...