नोएडा, जुलाई 14 -- नोएडा। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने सोमवार को एमिटी चौकी क्षेत्र से मोबाइल चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल होने वाली बाइक, तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए गए। आरोपी की पहचान नई दिल्ली के ओखला निवासी 23 वर्षीय रहमान के रूप में हुई। उसके खिलाफ सेक्टर-126 और सेक्टर-39 थाने में तीन मुकदमे आर्म्स ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल लेकर बस स्टैंडों, मेट्रो स्टेशनों और साप्ताहिक बाजारों समेत अन्य जगहों पर घूमता रहता है। मौका पाते ही लोगों की जेब से मोबाइल निकाल लेता था। आरोपी राहगीरों को मजबूरी बताकर बेहद कम दाम में चोरी की मोबाइल बेच देता है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी के अन्य साथियों के बारे में जानकारी...