मेरठ, फरवरी 17 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौराहे के निकट मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को भीड़ ने पकड़कर पीट दिया। पुलिस युवक को थाने ले गई। हापुड़ चुंगी निवासी सलाउद्दीन ई रिक्शा चलाता है। वह रविवार को अंबेडकर चौक के निकट चाय की दुकान पर बैठा था। एक व्यक्ति आया और सलाउद्दीन को बताने लगा कि उसके रिक्शे से एक युवक मोबाइल चोरी कर भागा है। बताया जाता है कि आरोपी युवक मेघदूत के निकट एक हॉस्पिटल में घुस गया। वहां के कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ लिया। लोग उसे पुलिस लाइन पेट्रोल पंप के पास ले आई। तलाशी में सलाउद्दीन के मोबाइल के अलावा एक अन्य मोबाइल भी युवक से बरामद हुआ। नशे का सामान भी मिला। भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस आरोपी को पकड़कर सिविल लाइन थाने ले गई। युवक का नाम यश बताया जा रहा है जो घंटाघर इलाके क...