गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र की नई बस्ती में रामलीला देखने गए युवक का मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मोबाइल बरामद होने के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। नंदग्राम में गणेश बिल्डर के सामने अनिल कंसल के मकान में रहने वाले आकाश का कहना है कि 29 सितंबर की रात वह नंदग्राम डी-ब्लॉक स्थित नई बस्ती में रामलीला देखना गए थे। जब वह रामलीला देखकर वापस लौट रहे थे तो एक युवक ने उनकी जेब से मोबाइल चोरी कर लिया और भाग निकला। जेब से मोबाइल गायब देख उन्होंने शोर मचा दिया, जिसके बाद लोगों ने आरोपी युवक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय का कहना है कि पूछताछ में आ...