गोरखपुर, सितम्बर 22 -- उरुवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद उरुवा थाना क्षेत्र के बिरई बुजुर्ग निवासी अब्बास अली पुत्र रफीक का मोबाइल चुराकर एप के द्वारा बैंक खाते से एक लाख तीन हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने बताया कि वह पांच अगस्त को ट्रेन से लुधियाना से अजमेर जा रहे थे। रास्ते में मोबाइल चोरी हो गया। जब वह वापस घर लौटा और बैंक गया तो पता चला कि उसके खाते से एक लाख तीन हजार रुपए फोन पे के माध्यम से निकाला गया है। घटना के बाबत उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...