फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर टिकट घर के बाहर दो महिलाएं मोबाइल चार्ज करने को लेकर आपस में भिड़ गई। उनमें से एक महिला का कहना था कि उसका मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई है। जब कि दूसरी महिला काफी देर से मोबाइल चार्ज कर रही है। उससे कहा कि वह कुछ देर के लिए चार्जर निकाल ले तो वह भी मोबाइल चार्ज कर ले। उसने चार्जर निकालने से मना कर दिया। देखते ही देखते महिलाएं आपस में भिड़ गई। वहां मौजूद लोगों ने जैसे तैसे उन्हें अलग-अलग कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...