हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव में मंगलवार रात 9 बजे के करीब घर में मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से शेर मोहम्मद की मौत हो गई। झटका लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। परिवार के सदस्य उन्हें उठाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर बिलग्राम पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पंचायतनामा भरवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक शेर मोहम्मद शादीशुदा थे और उनके दो छोटे बेटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...