साहिबगंज, मई 21 -- तालझारी। छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर थाना के साथ स्थानीय पुलिस के सहयोग से अंबाडिया गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गई । छत्तीसगढ़ पुलिस एएसआई गौतम ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ थाना में मोबाइल चोरी मामला का नामजद अभियुक्त है। यूपीआई के माध्यम से हजारों रुपए की निकासी कर ली गई है। प्रभारी थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि तालझारी थाना के एसआई अनिल कुमार यादव ने अम्बाडीहा गांव के सुरेश चौधरी के घर छापेमारी कर हिरासत में ले लिया है। छत्तीसगढ़ में मोबाइल गुम होने का केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...