बक्सर, जून 3 -- बक्सर। मोबाइल गुम होने के बाद 51 हजार रुपये निकासी का मामला प्रकाश में आया है। छोटकी सारिमपुर निवासी लूटन सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उसका मोबाइल पिछले 9 मई को गुम हो गया था। जिस दिन मोबाइल गुम हुआ था। उसी दिन उसके खाता से दो बार में 51 हजार रुपये की निकासी हुई है। पीड़ित का कहना है कि जिस दिन मोबाइल गुम हुआ था। उस दिन उसने थाना को आवेदन भी दिया था। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...