धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद कोयला नगर निवासी जगदीश मुंडा का पिछले दिनों स्टेशन पर मोबाइल खो गया था। उनके गुम मोबाइल के जरिए ठग ने उनके बैंक खाते से नौ लाख 88 हजार रुपए की निकासी कर ली। जगदीश ने मामले की शिकायत साइबर थाना में की है। इसी तरह भुईंफोड़ निवासी राजेंद्र प्रसाद वर्णवाल का मोबाइल सिम बंद होने के बाद उनके दो बैंक खातों से दो लाख 24 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। दोनों खाते उसी सिम से लिंक्ड थे। जब उन्होंने अपने सिम को चालू कराया तो उन्हें भी ठगी का एहसास हुआ। राजेंद्र ने भी मामले की शिकायत पुलिस से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...